नगर पंचायत बांसगांव ने विकास की लिखी अमिट इबारत, ना भूतो-ना भविष्यते

गौरव सिंह,बांसगांव,गोरखपुर। नगर पंचायत बांसगांव ने विगत 5 वर्षों में लगातार विकास की नई नई इमारतें लिख रही है जिसमे रोड व नाली का निर्माण, पात्रों को आवास आवंटन के साथ साफ- सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में बांसगांव को मनमोहक उजाले से परिपूर्ण बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही पप्पू भैया के द्वारा सीओ ऑफिस से लेकर पावर हाउस तक और हनुमान मंदिर से लेकर हॉस्पिटल रोड तक एलईडी लाइट को लगवाया गया।इस तिरंगा एलईडी लाइट का मनमोहक दृश्य मन को अति प्रफुल्लित कर रहा है, जिसे देखने के लिए रात में दूर-दराज से लोग आ रहे है। नगर पंचायत अध्यक्ष वेदप्रकाश शाही उर्फ पप्पू भैया के इस कार्य की सराहना बांसगांव के समस्त देवतुल्य जनता के तरफ से की जा रही है।लोगो के द्वारा बताया गया कि ऐसा एलईडी तिरंगा लाइट अधिकतर शहरों में देखने को मिलता है।परंतु चेयरमैन ने इस नगर को शहरों के समकक्ष बना दिया है। वेद प्रकाश शाही उर्फ पप्पू भैया अपने सभी समर्थकों के साथ कल रात में इस लाइट का निरीक्षण किया ।इस अवसर पर उनके साथ बांसगांव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवाजी सिंह पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष भान सिंह ,मृत्युंजय सिंह, राजन सिंह, दीप नारायण सिंह, सचिन शाही,सरवन सिंह ,गौरव सिंह ,अमित शाही ,ठाकुर विनायक सिंह ,सूरज यादव ,आदर्श सिंह, किशन रावत, कैलाश सिंह,रितेश मिश्रा, अशोक सिंह, गोलू सिंह ,अभय सिंह, अजय सिंह, रजनीश सिंह , इत्यादि लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष बांसगांव के इस कार्य को कराने के लिए आभार व्यक्त किया।