नाग पंचमी सनातन धर्म का एक विशेष त्योहार है कथावाचिका दिव्यांशी दीदी
इस दिन विशेष तौर से कि जाती है,,नाग देवता की पूजा
सहजनवां गोरखपुर/आज कथावाचिका दिव्यांशी दीदी जी ने शिव मंदिर में भोलेनाथ भगवान की पूजा अर्चना की,,, और सम्मस्त देशवासियों के मंगल की कामना भी की,,इस मौके पर क्षेत्र के बहुत सारे शिवभक्त उपस्थित थे। और कथावाचिका दिव्यांशी दीदी ने सभी भक्तों को बताया कि आज के दिन शुभ मुहूर्त में नाग बाबा की पूजा अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।और कथावाचिका दिव्यांशी दीदी जी से जब नागपंचमी के त्योहार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नागपंचमी हमारे देश में मनायें जाने वाली सभी त्यौहारो में से एक है। नागपंचमी,,नाग देवता के पुजा अर्चना की त्योहार है। दीदी ने लोगों बताया कि आज के दिन पूजा करने से इसका फल नाग देवता तक पहुंच जाता है।
और कथावाचिका दिव्यांशी दीदी ने सभी भक्त लोगों को बताया कि नागपंचमी के दिन अपने घर के दरवाजे के दोनों ओर गाय के गोबर से सर्पों की आकृति बनानी चाहिए । और धूप, पुष्प ,जल,दही, दूध,अक्षत लावा और आदि से इनकी पूजा आराधना करनी चाहिए।