ना.सु. स्थापना दिवस निकला रुट मार्च, उत्कृष्ट कार्यों सम्मानित हुए वार्डेन

गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा के 60 वें स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रमों का समापन सोमवार को रूटमार्च एवं वार्डेन सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। रूटमार्च को एस. पी.ट्रैफिक डॉ. महेन्द्र पाल सिंह, चीफ वार्डेन डा. संजीव गुलाटी, उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ,सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ,डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ. शरद श्रीवास्तव ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह 10 बजे एमएसआई इंटर कॉलेज से रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च में नागरिक सुरक्षा के वार्डेनों का दस्ता, होमगार्ड दस्ता, पीएसी दस्ता, पुलिस, पीएसी व प्राइवेट बैंड, एनसीसी कैडेट, पूर्वोत्तर रेलवे नागरिक सुरक्षा सदस्य, अग्निशमन दल का दस्ता शामिल था। यह रूट मार्च एम.एस.आई.इंटर कॉलेज से निकलकर बक्शीपुर, नखास, घोष कंपनी, टाउनहॉल, अग्रसेन तिराहा होते हुए इस्लामियां कालेज वापस पहुंचा। वहाँ वार्डेन सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसको सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने में नागरिक सुरक्षा के वार्डेनों का बड़ा ही प्रशंसनीय योगदान रहा है। आप सभी एक ऐसी वालंट्री फोर्स है जिनकी प्रशासन को नितांत आवश्यकता है। वार्डेनों की सामुदायिक सहभागिता एवं व्यवहार परिवर्तन में अग्रणी भूमिका रही है। उन्होने कहा कि आप सभी धार्मिक एवं प्रशासनिक चुनौतियों में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलकार सहयोग करते रहे हैं। इसीक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि नागरिक सुरक्षा एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर वार्डेन आत्म संतुष्टि की चाहत में तन, मन एवं धन से कार्य करते है। मैं सभी वार्डेनों के कार्यो की भूरि-भरि प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहाकि निःस्वार्थ सेवा में रत वार्डेन जहाँ भी मिलते हैं ऊर्जावान होकर दिखाई पड़ते हैं।उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि वर्ष 1962 में नागरिक सुरक्षा की स्थापना हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को हवाई हमले से बचाना था। उन्होने कहा कि गीता के सर्व भूत हिते रतः ध्येय के ही नागरिक सुरक्षा की स्थापना हुई है। अतिथियों का स्वागत करते हुए चीफ वार्डेन डा0 संजीव गुलाटी ने कहा कि हमारे वार्डेन सभी धार्मिक पर्वों, प्रशासनिक कार्यो में सराहनीय भूमिका में रहते है। इसके लिए हम सभी वार्डेनों की सराहना करते हैं।कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी,उद्योगपति ओम प्रकाश जालान ,डिवीजनल वार्डेन राजेश चंद चौधरी, अखिलेश ओझा, नैय्यर आलम सिद्दकी ,रेकी आफिसर डा0 आशीष श्रीवास्तव,डॉ. जितेन्द्र सिंह ,डॉ. अखिलेश सिंह ,स्टाफ आफिसर मनौव्वर सुल्ताना ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ,डिप्टी चीफ वार्डेन डा. शरद श्रीवास्तव, सुरेश कुमार ,डिवीजनल वार्डेन कोतवाली विकास जालान ,राजेश कि चन्द्र चौधरी ,अखिलेश ओझा ,डिप्टी डिविजनल वार्डेन डा. उमेश चंद श्रीवास्तव, मुर्तजा आलम, ध्यान प्रकाश तिवारी,स्टाफ अफसर जितेन्द्र देव उपाध्याय ,डॉ. विजय श्रीवास्तव , योगेश बल्लभ चौकियाल ,शेष नारायण मिश्रा ,कुमार आदर्श आनंद,कार्यालय स्टाफ अनूप सिंह ,नित्यानंद दुबे ,वेद प्रकाश मौर्या ,कृष्णकान्त ,मनोज गुप्ता सहित प्रखण्ड कोतवाली ,गोरखनाथ व सिविल लाइन्स समस्त स्टाफ अफसर ,आई.सी.ओ. पोस्ट वार्डेन ,डिप्टी पोस्ट वार्डेन , सेक्टर वार्डेन एवं स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव व मुख्य अवैतनिक स्टाफ अफसर महबूब सईद ने किया । धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ शरद श्रीवास्तव ने किया ।
सम्मानित समाजसेवी गण:-
1.सत्यनारायण जालान स्मृति पुरस्कार -ओम प्रकाश जालान ,उद्योपति व वरिष्ठ समाजसेवी
2.त्रिवेणी देवी जालान स्मृति पुरस्कार – प्रो.विनीता पाठक ,पूर्व विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान
सम्मानित प्रखण्ड :-
1. सर्वश्रेष्ठ प्रखण्ड का पुरस्कार देशराज गुलाटी की स्मृति में कोतवाली प्रखण्ड -विकास जालान को
2 . सर्वश्रेष्ठ रक्तदान का पुरस्कार जानकी प्रसाद स्मृति पुरस्कार कोतवाली प्रखण्ड – विकास जालान
3 .सर्वश्रेष्ठ वृक्षारोपण का पुरस्कार पं. ठाकुर प्रसाद ओझा स्मृति पुरस्कार कोतवाली प्रखण्ड – विकास जालान
4 .सर्वश्रेष्ठ संख्या बल का पुरस्कार साजिद अली स्मृति पुरस्कार कोतवाली प्रखण्ड – विकास जालान
5 . मतदाता जागरूकता पुरस्कार :-प्रथम-कोतवाली ,द्वितीय- गोरखनाथ व तृतीय-सिविल लाइन्स प्रखण्ड
6.ब्लैक आउट मॉकड्रिल पुरस्कार :- प्रथम – सिविल लाइन्स ,द्वितीय- गोरखनाथ व तृतीय कोतवाली प्रखण्ड
ये भी हुए पुरस्कृत:- डॉ संजीव गुलाटी , डॉ शरद श्रीवास्तव ,सत्य प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश यादव, सन्तोष श्रीवास्तव ,सुरेश कुमार , महबूब सईद ,नैय्यर आलाम, मनौव्वर सुल्ताना, अखिलेशओझा, राजेश चन्द्र चौधरी, डॉ उमेश चन्द श्रीवास्तव, डॉ अमरनाथ जायसवाल, मुर्तजा आलाम ,कु. शालिनी वर्मा सहित 400 वार्डनों को सम्मानित किया गया ।