रहस्यमय परिस्थितियों में एन एम की मौत।
घुघली।महराजगंज।
छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे एन एम की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी।मुकामी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की।
थाना क्षेत्र घुघली के ग्राम सभा रामपुर बल्डीहा के एन एम सेंटर पर तैनात एन एम खुशबू यादव 35वर्ष की बुद्धवार को मौत हो गयी।वह डेढ़ माह की छुट्टी के बाद अपने ड्यूटी पर लौटी थी परन्तु अपनी ड्यूटी ज्याइन नहीं की थी।अपने आवास पर अचानक उल्टी के कारण उसकी स्थिति गम्भीर होने के दशा में उसे एम्बुलेंस के माध्यम से लगभग साढ़े पांच बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली लाया गया जहां चिकित्सक ने उनके मिरित्व हो जाने की पुष्टि की।एन एम के अचानक मौत की सूचना अधीक्षक डॉ अमित विक्रम सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी,थानाध्यक्ष व परिजनों को लिखित तौर पर दिया।सूचना प्राप्त कर मुख्य चिकित्साधिकारी,क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप चौहान,प्रभारी थानाध्यक्ष सोम नाथ यादव अस्पताल पहुंचे।मुकामी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजते हुवे विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष सोम नाथ यादव ने कहा कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पस्ट हो सकेगा।