शराब की दुकान पर रेट को लेकर विवाद,ग्राहक पर मुंशी ने किया प्राणघातक हमला*
शराब की दुकान पर रेट को लेकर विवाद,ग्राहक पर मुंशी ने किया प्राणघातक हमला*
गौरव सिंह बांसगांव
बांसगांव।।। बांसगांव थाना क्षेत्र के भीटी तिवारी चौराहे पर आज सुबह ग्यारह बजे पास के गांव का युवक दो शीशी शराब लेने दुकान पर गया मुंशी द्वारा रेट से ज्यादा पैसे की मांग की गई नहीं देने पर युवक पर राड से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया।
भीटी तिवारी चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान पर अंगद पांडेय पुत्र स्वर्गीय रामनारायण पांडे उम्र 35 वर्ष शराब की भट्टी पर दारू लेने के बाद 500 रुपए दिया शराब की बोतल के सरकारी रेट से ज्यादा पैसा दुकान के मुंशी द्वारा लिया जा रहा था ज्यादा पैसा काटने का विरोध अंगद द्वारा किया गया जिसमें नाराज होकर मुंशी ने लोहे के राड से सर पर प्रहार किया गया राड के हमले से घायल युवक को चौराहे पर मौजूद लोग प्रार्थमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव ले गए जहां प्रार्थमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया समाचार लिखे जाने तक कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है और न ही कोई दरखास थाने पर दिया गया है ।