कुशीनगर
नगर पालिका अध्यक्ष ने लिया शपथ, निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का दिया वचन

आदर्श पटेल
सुकरौली कुशीनगर।
सुकरौली बाजार के नगर पालिका बनने के बाद पहली बार नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राजनेती कश्यप को भारी मतों से विजयी होने के बाद आज 27/05/2023 को उप निरीक्षक -वरूण पांडेय , विधायक -मोहन वर्मा , एवं जनता के बीच शपथ लेते हुए धर्म, निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का वचन दिया।