मकान ध्वस्तीकरण को लेकर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद पुत्र आमने सामने
प्रशासन की गैर मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने पहुंचे पालिका कर्मचारी
सिसवा बाजार/महराजगंज स्थानीय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा अतिक्रमण को लेकर पूर्व सभासद पुत्र के मकान ध्वस्तीकरण कार्रवाई के लिए भेजे गए कर्मचारियों एवं पूर्व सभासद पुत्र के बीच जमकर नोकझोंक हुआ। सभासद पुत्र द्वारा कोठीभार को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
नगर पालिका परिषद अतिक्रमण प्रभारी विष्णु प्रसाद द्वारा आज पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी एवं पूर्व सभासद रोशन मद्धेशिया सहित नौ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण का सीमांकन करने अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ पहुंचे। पूर्व सभासद रोशन मद्धेशिया एवं नगरपालिका कर्मचारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुआ। इस संदर्भ में अतिक्रमण प्रभारी विष्णु प्रसाद ने बताया कि एसडीएम निचलौल के निर्देशानुसार नौ व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण का सीमांकन करने के लिए गया था। जबकि सभासद पुत्र के द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का दुरुपयोग करते हुए राजनैतिक देश की कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।
इस संदर्भ में रोशन मद्धेशिया द्वारा कोठीभार पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा गया हमारे द्वारा निकाय सिसवा के उपचुनाव से संबंधित उच्च न्यायालय में संस्थित वाद में प्रतिपक्षी रहा हु एवं उच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में बतौर वादी एस एल पी सं. 020101/2022 दाखिल किया है जिसको माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने स्वीकृत कर नोटिस जारी किया है । उक्त मुकदमे की पैरवी न करने का दबाव बनाने के उद्देश्य से 11नवम्बर 2022 को प्रार्थी के मकान पर अपने पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए नोटिस जारी किया गया जिसका प्रतियुत्तर हमारे द्वारा लिखित रूप से निकाय में रिसीव करा दिया है, जिसके पश्चात पुनः 14 नवम्बर 2022 को नोटिस भेज दिया गया , किन्तु निकाय अध्यक्षा बार बार निकाय कर्मचारियों को प्रार्थी के आवास पर भेजकर धमकी दिलवा रही है और मकान को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर रही है जिसके क्रम में आज दिनांक 21नवम्बर को समय लगभग 12 बजे सैकड़ो निकाय कर्मचारियों सहित मौके पर निकाय के कर्मचारियों सहित उनके निजी कर्मचारियों ने आकर मकान को ध्वस्तीकरण का प्रयास किये मोके पर पहुची पुलिस ने कार्य व विवाद को रोका ।
इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी अवधेश वर्मा ने कहा पालिका कर्मचारी किये गये अतिक्रमण पर चिन्हित हेतु गये थे।अब सवाल यह उठता है कि पालिका कर्मचारियों की फ़ौज अतिक्रमण हटाने वाले सम्बंधित सभी हथियार सहित सैकड़ों की सँख्या में मोके पर क्या करने गये थे अतिक्रमण चिन्हित करने या पूरे मोहल्ले को डराने व भयभीत करने गये थे।सूत्रों की माने तो अतिक्रमण हटाने व ध्वस्तीकरण का कोई प्रशासनिक आदेश पालिका प्रशासन के पास नही है।उधर भाजपा नेता धर्मनाथ खरवार ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है। खरवार ने कहा कि पालिका प्रशासन जो विवेकानंद नगर अतिक्रमण मामले में 9 लोगो को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण का प्रयास में लगी है उसमें प्रधानमंत्री आवास का लाभ पाये गरीब व असहाय लोग भी निवास करते है।उन लोगो का मकान कैसे अतिक्रमण में आया कैसे पालिका प्रशासन इस मामले में जवाब दे।उन्होंने ने बताया मोके पर गये पालिका के कर्मचारियों के पास अतिक्रमण व मकान ध्वस्तीकरण का कोई प्रशासनिक आदेश नही दिखा पाये औऱ मोके से वापस लौट गये।