उत्तरप्रदेशगोरखपुर
नगर आयुक्त ने की स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक
गोरखपुर।गोरखपुर के नगर निगम सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी को लेकर गुरुवार को नवीन भवन मे नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे बैठक गई।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गार्बेज फ्री सिटी के पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड करने तथा इसके अतिरिक्त खुले मे शौच मुक्त तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियो की समीक्षा की गयी।इस बैठक मे बिंदुवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को अपने स्तर से सभी सूचनाये संकलित करते हुए।भौतिक रुप से उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।उक्त बैठक मे अपर नगर आयुक्त,मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, प्रवर्तन दल अधिकारी,समस्त जोनल अधिकारी,मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक,समस्त सफाई निरीक्षक/कार्यवाहक सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे।