सर्व समाज के लिए हमेशा खड़ा रहने का कार्य करुंगी : श्रीमती दुर्गावती पांडे प्रत्याशी सक्सेना नगर वार्ड नंबर 13 महराजगंज

सभासद प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान की तेज।
नगर निकाय चुनाव वार्ड नंबर 13 सक्सेना नगर निवर्तमान सभासद पंतनगर प्रत्याशी दुर्गावती देवी पत्नी स्वर्गीय राघवेंद्र पांडे माता मिथलेश पांडे अपने समर्थकों के साथ वार्ड के प्रत्येक घर जाकर अपने पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे। दुर्गावती देवी प्रत्याशी मीडिया को बताया कि यदि जनता जनार्दन ने अवसर दिया तो अपने वार्ड के विकास के लिए तत्पर रहूंगी। इसके साथ सर्व समाज के लिए बेहतर कार्य व चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जनता को पूरा लाभ दिलाने का कार्य करूंगी। साथ ही कहा कि हमें अपने वार्ड नम्बर 13 की जनता का भरपूर प्यार आर्शीवाद और समर्थन मिल रहा है और हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करुंगी । हम विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव में आई हैं। अगर जनता जनार्दन ने अवसर दिया वॉर्ड में विकास की गंगा बहा दूंगी। और बिना किसी भेद भाव के सर्व समाज के लिए हमेशा खड़ा रहूंगी। वार्ड में किसी को कोई भी समस्या होगी तो उनके लिए में हमेशा तत्पर रहूंगी ।