बांसगांव में सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ का आयोजन,
फुटबाल टुर्नामेंट में बांसगांव टाउन क्लब ने ट्राफी पर किया कब्जा
गोरखपुर बांसगांव। सांसद खेल स्पर्धा महाकुम्भ के अन्तर्गत इंटर कालेज बांसगांव के मैदान पर सोमवार को आयोजित फुटबाल टुर्नामेंट में खेले गये तीन मैचों के फाइनल मैच में टाउन क्लब बांसगांव की टीम को विजेता घोषित किया गया।
इस प्रतियोगिता में टाउन क्लब बांसगांव तथा एकलव्य फुटबाल क्लब रूद्रपुर देवरिया के बीच 20-20 मिनट के खेले गये पहले मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ के खेल में कोई गोल न हो सका। जिससे ट्राईब्रेकर में बांसगांव की टीम ने मैच को 4-3 से जीत लिया।
टुर्नामेंट में वाईएफसी जिगिना भियांव तथा एमबी फुटबाल क्लब बैदौली के बीच में 15-15 मिनट का खेला गया मैच गोलरहित होने से ट्राईब्रेकर में जिगिना की टीम ने मैच को 1-0 से जीत लिया।
इस प्रतियोगिता में वाएफसी जिगिना भियांव तथा टाउन क्लब बांसगांव की टीम के बीच 10-10 मिनट का खेला गया फाइनल मैच गोलरहित रहा। इस मैच के ट्राईब्रेकर में बांसगांव की टीम ने मैच को 1-0 से जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच के निर्णायक सर्वेश त्रिपाठी, निलेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र लाल, संजय सिंह, सुमित पासवान तथा विवेक पासवान रहे।
इसके पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सांसद कमलेश पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डा0 कमलेश पासवान ने तथा संचालन अविनाश सिंह अन्नू ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, मनोज सिंह, रमेश कुमार, बीडीओ वृजेश यादव, एडीओ अजय सिंह व जवाहर प्रसाद,शचीन्द्र शाही, सीएचसी अधीक्षक डा0 केएम अग्रवाल, बीईओ चन्द्रशेखर चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे।