उत्कृष्ट कार्य के लिए सांसद व विधायक ने बीईओ को किया सम्मानित


नसरुल्लाह अंसारी,कुशीनगर।
दुदही विकास खंड के सभी विद्यालयों को बाउंड्री युक्त कराने, कायाकल्प योजना के अधिकतम पैरामीटर्स के संतृप्त होने, 51 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की स्थापना व केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी निपुण योजना की विकास खंड में बेहतर प्रगति पर सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी व क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बीईओ अजय कुमार तिवारी का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया।
गुरुवार को बीआरसी परिसर में ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजन हुआ था जिसमें सांसद व विधायक क्रमशः बतौर मुख्य व विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। इस दौरान दुदही विकास खंड में शैक्षणिक वातावरण बेहतर होने व प्रगति पर नेता द्वय ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर
भाजपा नेता राधेश्याम पांडेय, जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश यादव चमन, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, बीडीओ रामराज कुशवाहा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय, अभिमन्यु प्रसाद, एमआरपी अनिल सिंह, देवेंद्र पांडेय, रामेश्वर यादव, विद्या सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि लल्लन गोंड, सत्यम शुक्ल, एसआरजी राम प्रकाश पांडेय, नागेश्वर दुबे, ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव, बांके बिहारी लाल, रामनिवास जायसवाल, बालकृष्ण, धनंजय मिश्र, रवीश, उमेश प्रसाद, राजेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।