सामुदायिक स्वास्थ्य केंद् से गायब हुई मोटरसाइकिल, सीसीटीवी कैमरा साबित हुआ सफेद हाथी,
फरेंदा ,महराजगंज
मंगलवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे मोहम्मद उमर पुत्र जब्बार निवासी फरेंदा बुजुर्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा पर इलाज कराने मोटरसाइकिल से पहुंचा वहां अपने मोटरसाइकिल को लाक कर मरीज अस्पताल के अंदर चला गया। इलाज करा कर वापस लौटने पर नियत स्थान पर उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी न देखकर भौचक रह गया। आनन-फानन में इधर उधर तमाम खोजबीन करने के बाद भी मोटरसाइकिल का जब पता नहीं चला तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में लगे सीसीटीवी कैमरे पर रिकॉर्डिंग को खंगालना चाहा तो पता चला की सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन तो चल रही है लेकिन रिकॉर्डिंग नहीं हो रही है। ऐसे में पहुंची पुलिस भी हताश होकर हाथ मलते हुए अस्पताल से बाहर निकल गई और पीड़ित व उसके परिजन अस्पताल प्रशासन को कोसते हुए बाहर निकल गए। क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भगवान भरोसे चल रहे हैं। मोहम्मद जब्बार ने मोटरसाइकिल गायब होने की लिखित तहरीर फरेंदा थाने पर दे दिया है।