उत्तरप्रदेशमहराजगंज
पौधशाला से मोटर चोरी

घुघलीlमहराजगंज: घुघली-शिकारपुर मार्ग पर स्थित पौधशाला में अज्ञात चोरों ने खिड़की का जाली तोड़कर पानी का मोटर लेकर फरार हो गए। नगर के वार्ड नं0 सात शिवाजी नगर निवासी मो एजाज घुघली शिकारपुर मार्ग पर स्थित कफवा में सड़क के किनारे पौधशाला खोल रखा है जिसमें पौधों की सिचाई हेतु कमरे के अंदर पानी का मोटर लगाया था।शनिवार की रात अज्ञात चोर कमरे में लगे खिड़की के जाली तोड़ कर अंदर घुस गए तथा हैंडपम्प में लगा मोटर खोल ले गए।