गोरखपुर के राप्ती तट स्थित गोरक्षनाथ घाट पर रविवार को मोटर बोट हुआ उद्घाटन


महापौर सीताराम जायसवाल ने बोट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गोरखपुर/संवाददाता ।गोरखपुर शहर के राप्ती तट स्थित गोरक्षनाथ घाट पर रविवार को मोटर बोट को हरी झंडी दिखाकर का महापौर सीताराम जायसवाल ने रवाना किया।आप को बता दे कि पहले दिन दो मोटर बोट, एक स्पीड बोट और जनता के मनोरंजन के लिए चलाया गया। महापौर सीताराम जायसवाल ने बताया कि राप्ती नदी के दोनों घाट गुरु गोरक्षनाथ घाट एवं रामघाट के बीच मोटर बोट,स्पीड बोट आदि चलाने के लिए भोले वंदना प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है, कंपनी के स्टीमर बोट का ट्रायल किया भी किया गया.ट्रायल में पाया गया कि कंपनी इस काम में पूरी तरह अनुभवी है. स्टीमर बोट अच्छी तरह से काम कर रहा है.अब सोमवार से लोग नौकायन का लुत्फ उठा सकते हैं.घाटों पर फूड कोर्ट और बच्चों के लिए झूले
भोले वंदना प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमर निषाद ने बताया कि अभी दो मोटर बोट, एक स्पीड बोट और बच्चों के लिए स्पीड बोट चलाई जाएगी. धीरे-धीरे यहां और भी बोट बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही राप्ती नदी के दोनों घाटों पर फूड कोर्ट और बच्चों के लिए एवं अन्य मनोरंजन के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे. यहां आने वाले लोगों को ज्यादा सहूलियतें मिले. यहां पर रामगढ़ताल से कम किराया भी लिया जाएगा. मोटर बोट का किराया 50 रुपये और स्पीड बोट का 100 रुपये लोगों को देना होगा।गोरखपुर में टूरिस्ट्स प्लेस के रूप में राप्ती तट को विकसित किया जा रहा है. इसमें सफलता भी मिली है. रामगढ़ताल के बाद अब यहां भी लोग नौकायन का लुत्फ लोग उठा सकेंगे।