ब्रेकिंग
*बांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्श*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा*बंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस*31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण*बघराई में भाजपा के विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन**सभी लोगों को सत्य को आभूषण बनाना चाहिए- आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री*लोनी बॉर्डर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेशबृजमनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक कल।*तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न*ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा- विनय कुमार सिंहभाजपा ने बूथों पर नए मतदाता जोड़ने का चलाया अभियानदिव्यांग बच्चों का तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।पत्रकार के बाबा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहरशिव और विष्णु का तत्व एक हैं कवि चंद्र महाराज

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद समर्थित मोटिवेशन एंड इन्नोवेटिव प्रोग्राम फिर विश्व गुरु बनेगा भारत: डा.बलराम

महाराजगंज महोत्सव के लिए चयनित हुए प्रतिभागी

मोटिवेशन एंड इन्नोवेटिव प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर बलराम भट्ट

महाराजगंज/विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद समर्पित मोटिवेशन एंड इन्नोवेटिव प्रोग्राम फॉर साइंस स्टूडेंट आफ महाराजगंज जिला श्री भारद्वाज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के तत्वाधान में जिला पंचायत सभागार महाराजगंज में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं के क्रम में पहले दिन उद्घाटन समारोह संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दास पर बलराम भट्ट ने कहा कि एक बार फिर से भारत विश्व गुरु बनेगा वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से हम चांद पर पहुंच चुके हैं वह दिन बहुत दूर नहीं है जब हम पूरा में इतिहास को दोहराते हुए विश्व गुरु बनेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अपार ऊर्जावान वैज्ञानिक डॉक्टर इंजीनियर हैं हमें उनका सहयोग और सानिध्य मिल रहा है और उन्हीं के प्रयास से हम फिर दुनिया में परचम लहराएंगे।
उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि जीबीएस इंटर कॉलेज महाराजगंज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने कहा कि महाराजगंज महोत्सव से पूर्व इस तरह की प्रतियोगिताओं के खुले मंच से जो प्रतिभाएं चयनित होगी निश्चित रूप से आगे चलकर महाराजगंज जनपद का नाम देश स्तर पर करेंगे।
विशिष्ट अतिथि पीजी कॉलेज के डा अजय कुमार मिश्र ने कहा कि मोटिवेशन एवं इन्नोवेटिव प्रोग्राम के द्वारा जनपद की प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिल रहा है इस मंच के द्वारा प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगे।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा आयोजित इस समारोह का संचालन सिटीजन फोरम महाराजगंज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर शांतिशरण मिश्र ने किया। आयोजन प्रभारी भारद्वाज ग्राम उद्योग सेवा संस्थान के सचिव विमल कुमार पांडे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उद्देश्य को रेखांकित किया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयोजक विंध्यवासिनी सिंह जिला विज्ञान क्लब के संबंधों का अखिलेश्वर राव आईटी सेफ से जुड़े रूपेश यादव हाजी इंटर कॉलेज के सलीम खान ने भी समारोह को संबोधित किया।
प्रतियोगिताओं में महाराजगंज महोत्सव के लिए चयनित हुए मेधावी छात्र छात्राएं बृहस्पतिवार कोआयोजित सीनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में महाराजगंज इंटर कॉलेज महाराजगंज के अंकित यादव और जवाहर नवोदय विद्यालय महाराजगंज की अनुष्का सिंह को प्रथम लिटिल फ्लावर स्कूल महाराजगंज के दिव्यांशु त्रिपाठी और दीनदयाल इंटर कॉलेज महाराजगंज के आदर्श गुप्ता को द्वितीय आर के सनशाइन महाराजगंज की राधिका तिवारी और आर इंटर कॉलेज परतावल की नूरसबा को तृतीय तथा सरदार पटेल इंटर कॉलेज महाराजगंज की श्रुति और हाजी अजहर इंटर कॉलेज उसका की दिव्या पटेल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।स्थान प्राप्त हुआ जबकि भाषण को प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कंपोजिट विद्यालय बैजनाथपुर की गरिमा राय और जवाहर नवोदय विद्यालय की मिताली निगम को प्रथम आर सनशाइन की हिमगिरी सूर्य और आर के सनशाइन के ही श्रेयांश शुक्ला को द्वितीय तथा विजन अकैडमी महाराजगंज की अदिति गुप्ता और कॉस्मापॉलिटन की कुमारी प्राची को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विज्ञान गीत गायन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज महाराजगंज का प्रथम जीबीएस इंटर कॉलेज महाराजगंज को द्वितीय तथा आर इंटर कॉलेज परतावल को तृतीय और डिवाइन पब्लिक स्कूल को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। विज्ञान गीत गायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्राथमिक विद्यालय गिरहिया निचलौल को प्रथम आर सनशाइन महाराजगंज को द्वितीय पैरामाउंट अकैडमी महाराजगंज को तृतीय और लिटिल फ्लावर स्कूल महाराजगंज को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। विज्ञान गीत लेखन सीनियर वर्ग में आर सनशाइन महाराजगंज के कुमारी हर्षित गुप्ता प्रथम लिटिल फ्लावर स्कूल महाराजगंज के अनुराग सिंह को द्वितीय महाराजगंज इंटर कॉलेज महाराजगंज के दीपशिखा पांडे को तृतीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महाराजगंज की मुस्कान और जीएसबीएस इंटर कॉलेज महाराजगंज की प्रिया गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया विज्ञान गीत लेखन जूनियर वर्ग में अंशिका पटेल आर इंटर कॉलेज परतावल को प्रथम आर सनशाइन की अनामिका गुप्ता खुद की पैरामाउंट एकेडमी की अनुष्का मौर्य को तृतीय कॉस्मोपॉलिटन स्कूल की अनामिका गौतम अश्वनी कनौजिया शांति बाल विद्या मंदिर श्री अश्वनी को सान्तवना पुरस्कार दिया गया।
पंचायत इंटर कॉलेज परतावल के विज्ञान शिक्षक देवेंद्र प्रसाद पांडे पंकज कुमार मौर्य अखिलेश्वर राव के एम पटेल ई.रुपेश यादव रोहित कुमार गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका का निर्माण किया। आज के पूरे आयोजन में अभिनव कुमार पांडे और अभिषेक सिंह और राजेश शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। आयोजक विमल कुमार पांडे ने बताया कि 22 सितंबर को विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!