महाराजगंज

दो बच्चे की मां पति छोड़ प्रेमी के साथ हुई फरार,

महराजगंज जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी नौनिया का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें चेहरी के हरैया टोले का रहने वाला एक युवक अमरजीत पुत्र कृपाल दो बच्चों की मां को बहला-फुसलाकर 16 जुलाई 2021 को अपने साथ लेकर फरार हो गया है । युवक शातिर किस्म का है जो कि अक्सर इस तरह के मामलों में हमेशा शामिल रहता है।

उक्त महिला गीता देवी के पति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह रोजी रोटी के लिए अक्सर लुधियाना पंजाब में रहता हूं और वहां से पैसा कमा कर घर परिवार चलाने के लिए पत्नी के पास भेजता था। पैसों के लिए लालच में आकर वह मेरी पत्नी गीता देवी को बहला फुसला लिया और अपने साथ घर से भगा लेकर चला गया।

मेरी पत्नी के साथ मेरे दोनों बच्चे भी विष्णु 11 वर्ष और देवा 7 वर्ष भी साथ गए हैं। मुझे डर है कि उक्त युवक मेरी पत्नी को अपने साथ रख कर हमारे इन दोनों बच्चों के साथ किसी अनहोनी को अंजाम न दे डाले।

मेरी पत्नी के खाते में ₹71000 रूपये भी हैं और उसने अपने साथ सारा जेवर भी ले कर चली गई है।

जब अमरजीत से फोन पर बात किया गया तो बताया कि मैं इस समय पूना के कर्वे नगर में हूं और फिर किसी ने बात किया तो उसने बताया कि मैं गोविंदगढ़ मंडी लुधियाना में हूं। और हर बार हर किसी से अलग-अलग जगहों का लोकेशन की बात करता रहा ।

महिला का पति महेंद्र ने बताया कि जब उपरोक्त की सूचना मुझे मिली तो मैं 24 जुलाई 2021 को पंजाब से घर पहुंचा और 1 दिन बाद कोतवाल सदर महराजगंज मनीष कुमार सिंह को तहरीर दिया ।

25/07/2021 उन्होंने जल्द ही युवक को गिरफ्तार करने की बात कहीं लेकिन आज लगभग 8 दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया । और मैं दर-दर भटकते हुए मीडिया के माध्यम से अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाना चाहता हूं की गीता व अमरजीत के पास से मुझे मेरे बच्चों को बरामद कर जल्द सुपुर्द किया जाए और मुझे न्याय दिलाई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!