
महाराजगंज/पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रुदलापुर में बीती रात मां बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जानकारी के अनुसार पिंकी मद्धेशिया और उनकी बेटी काजल मद्धेशिया पर धारी दार हथियार से हमला किया गया। जिसमें 17 वर्षीय काजल मद्धेशिया की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पिंकी मद्धेशिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
35 वर्षीया रिंकी मद्धेशिया व उसकी 17 साल की बेटी काजल मंगलवार की रात में किसी अनजान का फोन आने के बाद आधा किमी दूर खजुरिया सोहास नहर की ओर गईं। बताया जाता है कि वहीं कुछ लोगों ने धारदार हथियार से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रिंकी किसी तरह खून से लथपथ नहर में कूदकर भागी और चिल्लाने लगी। मौके पर पहुंचे लोगों ने डायल 112 को फोन किया। मौके पर पुलिस पहुंची तब रिंकी ने बताया कि उसकी बेटी घटना स्थल पर ही है।वहां पुलिस पहुंची तो काजल धान के खेत में चकरोड के किनारे मृत अवस्था में मिली मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि परिवार के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।