उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

विवादित पदाधिकारी सहित कमेटी को पुनः बहाल करने पर मंदिर कमेटी के अधिकांश सदस्य भड़के।

आक्रोशित सदस्यों ने मंदिर परिसर में धरना व अनशन की दी धमकी।

सिसवा बाजार/कोठीभार

सिसवा बाजार कस्बे के सुप्रसिद्ध राम जानकी मंदिर का माहौल शांत होने का नाम नही ले रहा है।विवाद बढ़ता जा रहा है।अब असन्तुष्ट सदस्यों ने कमेटी क्रियाकलापों को देखते ही मंदिर परिसर में धरना व अनशन की चेतावनी दे डाली।
शनिवार को असन्तुष्ट सदस्यों ने एक बैठक कर बताया कि पूर्व में एक महीने पहले दुर्गा पूजा के समय एक पदाधिकारी के तानाशाही
रवैया के चलते उक्त विवादित पदाधिकारी को हटाने की मांग हम लोगों के द्वारा कमेटी के संरक्षक व अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से व मौखिक रूप से सूचना दी गयी थी।इस विवाद के समय कमेटी के सारे पदाधिकारियों ने कमेटी से लिखित इस्तीफा देकर अध्यक्ष को अवगत करा दिया था। इस इस्तिफे पर अध्यक्ष ने तैयोहार का समय होने का हवाला देकर मामले को तूल न मिले इसलिये असन्तुष्ट सदस्यों में से एक सदस्य  जीतेन्द्र वर्मा को लक्ष्मी पूजा व छठ पूजा मेला सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी देकर छठ बाद एक आम सभा की बैठक मंदिर में बुलाकर मामले का निस्तारण करने की बात कही थी।इस दौरान असन्तुष्ट सदस्यों ने आरोप लगाया की तैयोहार के समाप्ति के बाद असन्तुष्ट सदस्यों की गैर मौजूदगी में गोपनीय तरीके से एक बार पुनः मई 2022 तक पुराने कमेटी को बहाल करना एक शर्मनाक कार्य है इस्तीफा देने वाले कमेटी के पदाधिकारियों को पुनः बहाल करने से बौखलाये सदस्यों ने कमेटी के संरक्षक व कमेटी के अध्यक्ष से इस विवादित निर्णय पर पुनः विचार कर आम सभा की बैठक बुलाने की मांग की। मांगें पूरी नही होने पर व इस विवाद पर कोई संतोषजनक कार्यवाही न होने पर मंदिर के सदस्यों ने मंदिर परिसर में धरना व अनशन करने के लिए बाध्य होंगे ।इस मामले में करीब डेढ़ सौ सदस्यों के हस्ताक्षर सहित पत्रक उप जिलाधिकारी निचलौल व पुलिस उपाधीक्षक निचलौल व प्रभारी निरीक्षक कोठीभार को  देकर इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान असन्तुष्ट सदस्यों में मनोज केशरी,जितेंद वर्मा,अश्वनी वर्मा,अशोक जायसवाल, कुलदीप,राम चन्द्र, पप्पू रौनियार, राजेश वैश्य,सोनू विष्वकर्मा, संजय मद्देशिया,बैजू जायसवाल, मुन्ना,उमा शंकर जायसवाल, आकाश ,मुरारीलाल, लछमण विश्वकर्मा, राकेश वर्मा,दिनेश सोनी, सन्दीप सोनी,गजेन्द्र कसौधन, श्रवण शर्मा,पुष्पा देवी,गीता देवी,निकिता,ममता,काजल,आदि महिला सहित डेढ़ सौ सदस्यों व मुहल्लावासियों ने हस्ताक्षर कर आक्रोश जताया।
——————————————–
*जनरेटर बन्द कराने को लेकर हुआ था विवाद।*

पिछले महीने दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान कमेटी के युवाओं ने भगवती जागरण का कार्यक्रम रखा था ।उस समय मंदिर का जनरेटर  किसी कारण बंद हो गया उस समय एक पदाधिकारी पर आरोप आक्रोशित सदस्यों ने लगाया था।
——————————————–
*असन्तोष सदस्यों के आक्रोश को देखकर कमेटी के पदाधिकारियों ने नाटकीय ढंग से सामूहिक इस्तिफ़ा दिया था।*
पिछले महीने बढ़ते विवाद को एवं आक्रोशित सदस्यों के भारी विरोध के कारण कमेटी के सदस्यों ने नाटकीय ढंग से सामूहिक इस्तीफा दे दिया था।
——————————————– 

*विवाद को पांच सदस्यीय कमेटी के लोग निस्तारण करेगे –मंदिर संरक्षक*
मंदिर संरक्षक सोमनाथ चौरसिया का कहना है कि इस विवाद को सुलझाने व निस्तारण हेतु पाँच सदस्यों की टीम बना कर मामले की जांच की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!