सर्वाधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएंगे अपराध मुक्त सुरक्षित वातावरण का सृजन होगा -एडीजी
ऑपरेशन त्रिनेत्र” के नाम अभियान चला कर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे- एडीजी*
गोरखपुर।अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे के महत्व को देखते हुए ज्यादा- से -ज्यादा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के नाम से एक अभियान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने आज से प्रारंभ किया गया है। इस संबंध में गोरखपुर परिक्षेत्र के जनपदों से शुरुआत करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा परिक्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की गई और अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे के महत्व को रेखांकित करते हुए यह निर्देशित किया गया कि इस अभियान में जनता के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने हेतु प्रोत्साहित करें। पूर्व में हुए कई अपराधों के अनावरण में सीसीटीवी कैमरे की भूमिका को उल्लिखित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक ने समस्त प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, व्यवसायियों, अस्पताल संचालकों, पेट्रोल पंप मालिकों एवं जनता के अन्य सभी संभ्रांत लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करें कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। उदाहरण के तौर पर बताया गया कि गोरखपुर के लाइफ डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु जनपद गोरखपुर के बेतियाहाता चौराहे को गोद लिया गया है। इसी प्रकार जनता के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जाए कि वे विभिन्न स्थानों को गोद लें और सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। इससे जनता में पुलिस के प्रति जुड़ने की भावना विकसित होगी साथ ही अपराध नियंत्रण में भी मदद मिल सकेगी। गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देशित किया कि सभी बीट पुलिस अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से इस संबंध में संपर्क करें और उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रोत्साहित करें। इस कार्य को योजनाबद्ध तरीके से संपन्न किए जाने हेतु तथा अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया ताकि अपराध नियंत्रण के कार्य में बेहतर मदद मिल सके। अपर पुलिस महानिदेशक ने यह उम्मीद व्यक्त किया कि आज से प्रारंभ हो रहे इस “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के बेहतर परिणाम आएंगे और गोरखपुर प्रदेश का वह पहला परिक्षेत्र होगा जहां सर्वाधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएंगे और पहले से ज्यादा अपराध मुक्त और सुरक्षित वातावरण का सृजन होगा। सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की इस अभियान में विशेष भूमिका होगी और संबंधित पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अभियान का पर्यवेक्षण किया जाएगा।