नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज में झमाझम बरसे वोट, 70 फीसदी से अधिक हुआ मतदान।
दिव्यांग व वृद्धो में दिखा मतदान का जोश।
मतदाताओं के रुख से जीत और हार का कयास लगाते रहे प्रत्याशी।
प्रत्याशियों पर भारी पड़ी मतदाताओं की खामोशी।
बृजमनगंज,महराजगंज।
नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज के प्रथम चुनाव में लोगों में काफी जोश दिखा।सुबह सात बजे से ही मतदान करने मतदाता बूथों पर पहुंच गए। दिव्यांग जन, वृद्ध मतदाताओं में काफी जोश दिखा।बूथ संख्या तीन पर दोनो आखों से अंधे सूर्यमन भी मतदान करने पहुंचे।इसी प्रकार बूथ संख्या पांच पर मतदाताओ की भीड़ तो जमा हो गई लेकिन मतदान करीब बीस मिनट देर से शुरू हुआ। मूक बाधिर व दोनो पैर से दिव्यांग दुर्गा प्रसाद व नाजमा खातून भी परिजनों के साथ मतदान करने पहुंचे। इसके साथ व्हील चेयर पर केसरी देवी, इसके साथ सौ वर्ष से अधिक उम्र की बृद्धा सरस्वती देवी के पौत्र गोद में लेकर मतदान स्थल पहुंचे। सभी छह बूथों के बीस मतदान केन्द्रों पर शाम पौने छः बजे तक लगभग 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। जिसमें मतदान केंद्र संख्या एक 430 में से 325मत,दो में 906में से538मत,तीन में कुल मत670में से 310मत,चार में कुल मत 998में से 687मत, पिंक बूथ संख्या 5में 1038में 720मत, केंद्र संख्या छह में 628में से 444मत,सात में 650में से 361मत,आठ में कुल 722मत में से 517मत,नौ में 660में से 473मत तथा केंद्र संख्या दस में कुल मत 651में से 454 मत पड़े थे।साथ ही केंद्र संख्या 11में 555में 396मत, 12 में 788में 351मत, 13में 824में 629 मत, 14में 1059में 762 मत, 15में 832में 649मत, 16में 773में 498मत, 17में 639में 416मत, 18में 750में 492मत, 19में 534में 321मत तथा 20में 774में 563मत पड़े। शुरू में आठ बजे के करीब मतदान केंद्र पर भारी संख्या संख्या में मतदाता पहुंचे।बाद में दोपहर बाद तक संख्या कम होती गई।फिर शाम के समय भीड़ बढ़ने लगी।देर शाम तक मतदान हुआ।बूथ संख्या तीन ,चार,पांच पर दोपहर साढ़े बारह बजे जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ ने दौरा किया। उनके साथ उप जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, क्षेत्रधिकारी अनिरुद्ध कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट अभय कुमार सिंह व रवि कुमार यादव ने भी जायजा लिया।बूथ संख्या तीन पर मतदाता पर्ची मतदाताओं को न मिलने के कारण थोड़ी असहजता उत्पन्न हुई।जिसे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तुरंत केंद्र बैठे बी एल ओ को निर्देशित कर उपलब्ध कराई। मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी दुर्व्यस्था के शिकार दिखे।अधिकांश कर्मियों ने रहने, खाने व पानी की व्यवस्था से असंतुष्ट दिखे।नगर पंचायत में कुल 14481मतों में लगभग दस हजार से अधिक मत पड़ने से प्रत्याशियों के जीत हार का कयास लगने लगे।जबकि मतदाताओं की खामोशी उन पर भारी पड़ रही थी।महिलाओं के साथ बच्चे भी मतदान स्थल पर पहुंचे।पिंक बूथ पर लोगों ने खूब सेल्फी लिया।इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त दिखी।



