आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आइसना का मासिक बैठक हुआ सम्पन्न
गोरखपुर I ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन (आइसना) गोरखपुर की मासिक बैठक चौधरी चरण सिंह नलकूप निरीक्षण भवन रेलवे स्टेशन रोड, गोरखपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉo जवाहरलाल निगम तथा संचालन सतीश कुमार पांडेय ने किया।बैठक में संस्था के अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र मिश्र ने संस्था के संरक्षक/सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय लालजी भ्रमर का उपस्थित सभी पत्रकार साथियों के साथ करतल ध्वनि से स्वागत किया।संरक्षक श्री लालजी भ्रमर ने कहां कि सभी लघु समाचार पत्रों को एक साथ मिल बैठकर लघु समाचार पत्रों एवं श्रमजीवी पत्रकारों की समस्याओं के बारे में बात करके अपनी मांगों को सरकार तक भेजने का कार्य करना चाहिए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉo जवाहरलाल निगम ने कहा कि भारतीय रेलवे में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की यात्रा सुविधा यथाशीघ्र बहाल करते हुए श्रमजीवी पत्रकारों को भी मान्यता प्राप्त पत्रकारों की भांति यात्रा में सुविधा का लाभ दिया जाए।बैठक का संचालन करते हुए श्री सतीश कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून उत्तर प्रदेश में भी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की भांति लागू किया जाए।बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संगठन मंत्री डॉ० सतीश चंद्र शुक्ला ने कहा की लघु समाचार पत्रों को भी राष्ट्रीय पर्वों के साथ-साथ प्रत्येक माह कम से कम दो पेज सजावटी विज्ञापन सरकार द्वारा अवश्य दिया जाए जिससे लघु समाचार पत्रों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके।बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों के प्रकाशक, संपादक एवं उससे जुड़े सभी पत्रकार बंधुओं ने अपने-अपने सुझाव दिए।बैठक में मुख्य रूप से उमेश चंद्र मिश्र, लालजी भ्रमर, डॉ० सतीश चंद्र शुक्ला, डॉ० जवाहरलाल निगम, सतीश कुमार पांडेय, रोहित कुमार शुक्ला, रामकृष्ण पट्टू , सूर्य प्रकाश गुप्ता , धीरेंद्र कुमार गुप्ता , राजीव शंकर श्रीवास्तव, कमलेश मणि त्रिपाठी, गौरव श्रीवास्तव, राजन शर्मा, रवि जयसवाल, लाडले आदि उपस्थित थे।