उत्तरप्रदेशलखनऊ
कड़ी सुरक्षा को भेदकर बन्दरों ने डाक पार्सल को किया तहस-नहस
/ UNS न्यूज़ एजेंसी लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तमाम आला अफसर , सुरक्षा एजेंसियों सहित सुरक्षा बल के जवान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूर्व निर्धारित मॉक ड्रिल में व्यस्त थे ! उसी दरमियान बन्दरों के झुण्ड ने लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर – 6 पर धावा बोलकर डाक पार्सल के बोरो को फाड़कर ज़रूरी कागजात चेक करने शुरू कर दिए ! इतना ही नही प्लेटफार्म पर बोरो के अंदर बन्द लिफाफों को निकालकर उनमे मौजूद डॉक्युमेंट्स फ़ाड़ कर तहस-नहस कर डाला ! तमाम लिफाफों में बंद डॉक्युमेंट्स फ़टे हुए प्लेटफार्म पर बिखरे पड़े थे ! इसे NER प्रशासन की लापरवाही कहे या डाक विभाग को ज़िम्मेदार ठहराया जाए !