उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
छठे दिन बंदर का कहर जारी,एक दर्जन लोगो पर हमला
क्षेत्रवासियों ने आताताई बन्दर को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की की मांग
लक्ष्मीपुर महराजगंज कस्बे में काले बंदर का भय अपने चरम पर है।अबतक चार दर्जन लोगों पर हमला बोलकर घायल कर चुका है। काले बंदर के डर से लोग आजिज आ चुके हैं। छठवे दिन भी लोगों का लक्ष्मीपुर आवागमन दुश्वार हो गया है। लोग कस्बे से बाहर बंदर का लोकेशन लेकर बाजार में अलग अलग रास्ता बदलकर आवश्यक कार्य लिए आ रहे है। जबकि लक्ष्मीपुर बाजार में रेलवे स्टेशन अस्पताल बैंक जैसे जगहों पर हमला कर रहा है।जिसमे कृष्ण कुमार वर्मा कोठारी अंचल आर्यन शान्ति कृष्ण राजू यादव को जख्मी कर दिया।