विधायक ने किया मेरा तालाब, मेरी आजीविका” का शुभारम्भ ,
पंचायतों में मनरेगा योजना से मत्स्य पालन तालाब खुदवाये जायेगें: विडिओ
बृजमनगंज/महराजगंज,विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत दुबौलिया में आज मेरा तालाब, मेरी आजीविका” अभियान के तहद विधायक फरेंदा बीरेन्द्र चौधरी ने शुभारंभ किया गया। खंड विकास अधिकारी स्वेता मिश्रा ने कहा कि “मेरा तालाब, मेरी आजीविका” अभियान का शुभारम्भ आज दुबौलिया पंचायत में किया गया है। इसके साथ विडिओ ने कहा कि ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहद मत्स्य पालन हेतु तालाब खुदवाये जा रहे है। ग्राम पंचायत में कोई भी व्यक्ति, स्वयं सहायता समूह या कोई कृषक मत्स्य पालन करने का इच्छुक हो अपने निजी भूमि पर तालाब खुदवा सकता हैं। इस कार्य के लिये अपने ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी / अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, व जनपद स्तर पर उपायुक्त श्रम रोजगार एवं मुख्य विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। मनरेगा के अन्तर्गत निशुल्क रूप से तालाब खोदे जायेगें।
इस दौरान एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, ग्राम सचिव सुरेश कुमार, ग्राम सचिव शिव सागर पाण्डेय, ग्राम प्रधान शिमला देवी, लड्डू यादव, हजारी निषाद के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।