विधायक ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान
बिना भेदभाव के सरकार की योजनाओं का पात्रों तक पहुंचाएं लाभ: बजरंग बहादुर सिंह
फरेंदा ,महराजगंज
क्षेत्र पंचायत फरेंदा के कार्यालय परिसर में मंगलवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया। विधायक में सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाने की बात कहीं। साथ ही कहा कि सभी जनप्रतिनिधि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को बिना भेदभाव के दिलाएं। विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्यों को फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव उर्फ पप्पू, परमानंद तिवारी, ग्राम प्रधान मनोज त्रिपाठी उर्फ चंदन, सर्वदा मिश्रा, गंगा यादव, सुनील चौरसिया, नरेंद्र यादव, धनंजय यादव, सुकांत विश्वकर्मा, राकेश यादव, दिनेश चंद्र व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित पूर्व प्रधानों का भी सम्मान किया गया। विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने लोगों को भाजपा की ओर से प्रदेश व केंद्र सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश प्रदेश के हर व्यक्ति के विकास के लिए काम किया है। भाजपा का मुख्य उद्देश्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है। इसी के तहत भाजपा पार्टी देश और प्रदेश में कार्य कर रही है मुझे आशा और विश्वास है कि आप नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि उसी कड़ी में विकास का कार्य करेंगे। विधायक ने सभी जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि आप के प्रयास में हर स्तर पर हमारा सहयोग होगा जिससे कि गांव का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाएं जिससे दबे कुचले लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके। सम्मान समारोह में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से विधायक ने देश व प्रदेश में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि आम जनता के लिए मूलभूत जरूरी सुविधाओं सहित विकास कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पांडे प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रताप यादव मंडल अध्यक्ष अभय सिंह उर्फ डब्बू, विनोद प्रजापति परमात्मा अग्रहरी, हीरा गुप्ता, सभासद प्रदीप पांडे उर्फ मोनू, आशीष जायसवाल, कमलेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।