गोरखपुर
विधायक ने किया सड़क का लोकार्पण

गौरव सिंह,बांसगांव: स्थानीय विधायक डा0 विमलेश पासवान ने शुक्रवार 24लाख रुपए से बनी सड़क का लोकार्पण किया।
बताते चलें बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड ऊरूवा के गोहलिया गांव में पूर्वांचल विकास निधि से लगभग 24 लाख रुपए की लागत से 0.415 किमी पीच रोड का डा विमलेश ने लोकार्पण कर जनता को सुपुर्द कर दिया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत लालपुर में लगभग 11लाख रुपए की लागत से 0,155 किमी लंबी सीसी रोड का लोकार्पण किया
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरविंद पांडेय,मनोज सिंह,जितेन्द्र सिंह,गुड्डू शाही,राजेन्द्र राय,राजेश राय,निलेन्द्र सिंह,अर्जुन सिंह मौजुद रहें।