विधायक ने किया सिल्ट सफाई अभियान का शुभारम्भ

पिपराइच/विधानसभा क्षेत्र पिपराइच के विकास खंड भटहट में “सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश गण्डक संगठन सिंचाई खण्ड गोरखपुर के अन्तर्गत 1430 रवी फसली वर्ष 2022-23 ” परतावल राजवाहा के बैलों माइनर पर सिल्ट सफाई कार्य का शुभारम्भ स्थानीय विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने फीता काटने के साथ नारियल तोड़ कर किया। इसके पश्चात राजवाहे का निरीक्षण किया।
विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा किसानों को खेती की सभी सुविधाएं मुहैया कराना है, इसी के तहत सिंचाई सुविधा के लिए नहरों की सिल्ट सफाई कार्य बहुत जरूरी है, जिससे किसानों के खेत तक आसानी से पानी पहुंच सके।
विधायक ने वहां उपस्थित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और जेई को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप माइनर की सिल्ट सफाई का कार्य पारदर्शिता के होना चाहिए ताकि किसानों को फसलों की सिचाई में कोई परेशानी न आए।
क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत और नहर की सफाई ठीक ढंग से होना चाहिए
इस दौरान साथ में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष जीतन सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह अधिशासी अभियंता एस.पी गुप्ता, सहायक अभियंता तनु श्रीवास्तव, जिलेदार संजीव सिंह, अरविन्द सिंह, सचिन, अशोक निषाद, सुनील मोदनवाल , प्रदीप गुप्ता समेत अन्य कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।।