विधायक ने किया सीसी रोड का लोकार्पण
गौरव सिंह,बांसगांव–शुक्रवार को बांसगांव के विधायक डॉ0 विमलेश पासवान ने वित्तीय वर्ष 2022–23 के विधान मंडल विकास निधि योजनान्तर्गत विकास खंड बांसगांव के बीआरसी परिसर में 5.42 लाख के लागत से बनी 100 मीटर लंबी सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ पासवान ने कहा गया कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों का विकास किया गया है। किसान सम्मान निधि,सड़क निर्माण, निशुल्क अन्न वितरण योजना, आयुष्मान भारत योजना, आदि सुविधाएं सभी वर्गों को दी गई है तथा भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की योजनाओं पर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर संजय सिंह सभासद,अविनाश सिंह अन्नू, सुधा सिंह, जितेंद्र सिंह पू0जि0पं0 सदस्य,अमरजीत सिंह, अविनाश सिंह अन्नू,रमेश मास्टर , सहायक अध्यापक अनूप सिंह, विजय विक्रम, अभिषेक यादव, मन्नू सिंह, प्रतीक सिंह, गुड्डू सिंह , अमित राय, अमरेंद्र शाही, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।