विधायक व एसपी एवं एडीएम ने किया आलमाइटी की अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा का सम्मान
महराजगंज/आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के यू० पी० बोर्ड वर्ष 2023 में 90% व उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ,एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा एवं एस०पी० महराजगंज डॉ० कौस्तुभ ने सम्मानित किया । शुक्रवार को जिलापंचायत सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 9 विद्यार्थियों को पुष्प गुच्छ, उपहार तथा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बारहवीं में देवेन्द्र सहानी तथा दसवीं के बलराम जायसवाल,विनय गुप्ता,युवराजन,विजय कुमार,रितिका जायसवाल,आदित्य शर्मा,रेहान खान,तथा अंकुश शर्मा को सम्मानित किया गया। छात्रों के सम्मानित होने पर विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि सम्मानित होने से छात्रों का हौसला बढ़ता है। उक्त सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम, प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।