घर से लापता युवती की तालाब में उतराती मिली लाश,
महराजगंज।श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोहनापुर से लापता हुई युवती का शव गांव के तालाब में मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मोहनापुर निवासी देवेंद्र गुप्ता की 19 वर्षीय बेटी अनीता 20 मार्च की शाम को मां के डांट से आक्रोशित होकर लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने काफी तलाश करने के साथ ही रिश्तेदारियों में भी तलाश किया लेकिन युवती का पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दिया। पुलिस ने 21 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। लेकिन युवती की कहीं पता नहीं चला। बुधवार को दोपहर घर के पीछे स्थित तालाब में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। परिवार के लोग कपड़े देखने के बाद पास गए तो वह अनीता का शव था। थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।