ब्रेकिंग
चिटफंड कंपनियों में फंसा धन: महाराजगंज के जमाकर्ताओं की पुकारमार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत: गोरखपुर जाते समय हादसे में घायल मित्र का इलाज जारीथानों में सीखेंगे पुलिस के कामकाज के गुड़कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया मानवता का जज्बास्वर्ण जयंती समारोह पर आकर्षण का केंद्र रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमरैली निकालकर एक मुश्त समाधान योजना के छूट के बारे में किया जागरूक,टिकुलहिया के जलाशय किनारे बने डंपिंग यार्ड से बढ़ रहा पर्यावरण और स्वास्थ्य संकटउपनिरीक्षक शहनवाज अहमद को पुलिस अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानितदुर्घटना का दर्द: घुघली में बाइक टक्कर में तीन गंभीर घायलठंड बढ़ी, पुलिस निष्क्रिय: कोठीभार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का कहरवैदिक मन्त्रों एवं पूजन अर्चन के साथ हुआ फर्म का उद्‌घाटनचार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भसंभल दौरे पर केशव प्रसाद के साथ ब्रजेश पाठक ने भी बोला हमला,कहा-राहुल और अखिलेश दोनों नौटंकी कर रहे हैंहत्या के आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद लाइसेंसी असलहा व 02 जिंदा कारतूस बरामदजनपद में 03 दिसंबर 2024 को विभिन्न अपराधों के 37 अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने की विधिक कार्यवाही

उत्तरप्रदेशबस्ती

अधिकारियों को गुमराह करना लेखपाल को भारी पड़ा,

Ndtv24.in teem


बस्ती । बस्ती जिले में चाहे ऑनलाइन शिकायत हो या तहसील दिवस में शिकायत हो यह  अपने कार्यो की उपेक्षा तथा गलत रिपोर्ट देकर अधिकारियों को गुमराह करना लेखपाल को भारी पड़ा। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने पर लेखपाल को चार्जशीट देकर विभागीय जॉच करने को उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि कानूनगो और लेखपाल अपने कर्तव्यों का पालन गम्भीरतापूर्वक करें अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। साथ ही उनके उच्चाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जायेंगी। उल्लेखनीय है कि आज समाधान दिवस, सदर में ग्राम रक्शा, पो0 महसों में एक तालाब को मिट्टी से पाटे जाने की शिकायत जिलाधिकारी को दी गयी। शिकायतकर्ता ने तालाब के एक दर्जन फोटो भी संलग्न किया था, जिसके आधार पर जिलाधिकारी ने पाया कि वास्तव में तालाब को मिट्टी डालकर पाटा जा रहा है। इस संबंध में लेखपाल ने पूर्व में अधिकारियों को यह रिपोर्ट दी थी कि तालाब को पाटा नही जा रहा है तथा इस संबंध में कार्यवाही की आवश्यकता नही है। जिलाधिकारी ने इसको गम्भीरता से लेते हुए लेखपाल को चार्जशीट देने तथा तालाब को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जॉच में शिकायत सही पाये जाने पर लेखपाल को दण्डित किया जायेंगा। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल और कानूनगो यदि अपने कार्यो को निष्ठापूर्वक गम्भीरता से सम्पादित करें, तो राजस्व की 40 प्रतिशत शिकायते कम हो जायेंगी। भूमि संबंधी विवादों में यदि लेखपाल एवं कानूनगो की संलिप्पतता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। समाधान दिवस में एक अन्य मामले में जिलाधिकारी को पिता ने बताया कि लेखपाल ने उनका जाति प्रमाण पत्र के लिए संस्तुति किया है परन्तु उन्ही के पुत्र के लिए जाति प्रमाण पत्र की संस्तुति नही कर रहे है। इसके लिए भी जिलाधिकारी ने लेखपाल को कड़ी फटकार लगायी तथा तत्काल रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 141 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 31 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर निस्तारण का निर्देश दिया। भूमि विवाद संबंधी मामलों में उन्होने कहा कि राजस्व अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम भी जायेंगी तथा इसकी सूचना पूर्व में शिकायतकर्ता को दी जायेंगी। जिलाधिकारी ने जल निगम से अधिशासी अभियन्ता के अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस का मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन0एस0 तथा आईजी राजेश मोदक डी राव ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने लोगों की शिकायतों को भी सुना तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव तथा एसडीएम सदर आनन्द श्रीनेत ने भी लोगों की शिकायतों को सुना एवं निस्तारण का निर्देश दिया।  
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर 136 डिफाल्टर  शिकायते है। उन्होने अगले तीन दिन में इनके निस्तारण का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि 23 नवम्बर को 12.00 बजे से राजस्व एंव कार्यक्रम विभाग की शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जायेंगी तथा आईजीआरएस का कार्य देख रहे कम्प्यूटर आपरेटर एवं पटल सहायक का प्रशिक्षण कराया जायेंगा। उन्होने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी गोशालाओं में पशुओं को ठण्ड से बचाव के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें। रात में भी वहॉ चौकीदार की तैनाती करे तथा पशुओं को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराये। तहसील दिवस का संचालन तहसीलदार इन्द्रमणि तिवारी ने किया। इस अवसर पर डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ, एसओसी अनिल राय, नायब तहसीलदार केके मिश्रा तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!