कोतवाली पुलिस के द्वारा मोटसाईकिल व मोबाईल चोरो को चोरी के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार
संजय सिंह बस्ती
बस्ती कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता
टीम कोतवाली द्वारा मोटरसाइकिल व मोबाईल चोरी से सम्बन्धित अभियुक्तों (विशाल सोनी पुत्र प्रदीप सोनी निवासी ग्राम पकड़डाड़ थाना लालगंज जनपद बस्ती,. राज सोनी पुत्र प्रदीप सोनी निवासी ग्राम पकड़डाड़ थाना लालगंज जनपद बस्ती, पवन कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम पगारखास थाना लालगंज जनपद बस्ती )को चोरी की 02 मोटरसाइकिल व 02 अदद छिनैती की मोबाईल एवं चोरी के 4900/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबन्ध में थाना कोतवाली पर पूर्व में पंजीकृत मुकदमो तथा थाना पुरानी बस्ती पर पंजीकृत हुडई एजेन्सी पर चोरी के संबंध में थाना पुरानी बस्ती पर पंजीकृत मुकदमो तथा अन्य मोटरसाईकिल बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली जनपद बस्ती मे पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
कार्यवाही में गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है
*अभियुक्त – विशाल सोनी पुत्र प्रदीप सोनी निवासी ग्राम पाकड़डाड़ थाना लालगंज जनपद बस्ती पर धारा 303, 304,305, 317, 305,331आदि ,थाना कोतवाली बस्ती मे पंजीकृत बताया जा रहा है
वही अन्य दूसरे अभियुक्त राज सोनी पुत्र प्रदीप सोनी निवासी ग्राम पकड़डाड़ थाना लालगंज और अभियुक्त पवन कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम पगारखास थाना लालगंज जनपद बस्ती पर भी धारा 303,304, 317, 305, 331,303,317, मुकदमे दर्ज है।
अपराध करने के लिए इनके द्वारा रेकी कर मोटसाईकीले चोरी करके उससे मोबाइल की छिनैती करना एवं सुनसान घर मे चोरी करना तथा चोरी के माल को नेपाल ले जाकर बेच देना जिससे अभियुक्त पर कोई चोरी का शक न कर सके।
इनके पास से दो काली रंग की स्पेलेण्डर जिनके नंबर UP51BA 7221 और UP51BM 6049,
एक मोबाईल VIVO कम्पनी का और
एक मोबाईल आई-फोन, और 4900/ रूपया नगद मिला
इन्हे डमरूआ से बडेबन के आने वाले रास्ते पर मुडघाट पंचायत भवन के पास से 26.03.225 को समय 04.35AM गिरफ्तार किया गया है