ब्रेकिंग
ऑनलाइन फर्जी भुगतान दिखाकर ई-रिक्शा खरीदने वाला गिरफ्तार।ईद मिलादुन्नबी का जलूस: सेखुआनी टोला नौडिहवां में उमड़ा आस्था का सैलाबनिचलौल शहर में सोमवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गयामारपीट के मामले में पुलिस ने एक के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसिद्धार्थनगर के गायब किशोर को बृजमनगंज पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्दनिचलौल बाजार की जर्जर सड़क के निर्माण की ओर बढ़े कदमथाना समाधान दिवस: फरियादियों की समस्याओं का समाधान और प्रशासन की तत्परताक्रिकेट का जुनून: थवईपार में नवोदित खिलाड़ियों की नई उड़ानफरेंदा: जिले के रूप में नई पहचान की ओरसड़क घोटाला: पंद्रहवां वित्त योजना के तहत हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाशगणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं स्काउट गाइड प्रशिक्षण:सुरेंद्रनेपाली नंबर प्लेट की ट्रक में लाल चंदन की लकड़ी बरामदकोजी फर्नीचर शॉप का हुआ उद्घाटन।

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर किया सम्मानित,

बच्चों के सफलता का जरिया बन रहा है महेश स्टडी सेंटर

महराजगंज फरेंदा क्षेत्र के भैया फरेन्दा में स्थित महेश स्टडी सेंटर के संस्था द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के प्रति एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रथम स्थान अविनाश चौधरी द्वितीय स्थान शिवांश यादव व तृतीय स्थान प्रज्ञा तथा इसी क्रम में सौरभ चौरसिया , इमरान अली , निखिल कसौधान, अमन पासवान ,अमृता सहित आनन्द को शनिवार को दिन में एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। उक्त संस्था के संचालक महेश कुमार यादव ने बताया कि हमारे संस्था के मार्गदर्शन में विगत छ : वर्षो से लगातार नवोदय विद्यालय व विद्याज्ञान स्कूल लखनऊ , सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं,अब हमारी संस्था का उद्देश्य है की अपने महराजगंज जिले के मेधावी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून व राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में सफलता के शिखर पर पहुंचाना ।
हमारी संस्था में उदितपुर , भगवतनगर परसिया , सेखुई ,फरेंदा, महदेवा चौराहा , माहुआवा उर्फ महुई़ , बागापर , समरधीरा , मानिक तलाव ( धनहिया ) , पुरंदरपुर , रानीपुर , मनिकौरा , रामनगर , सेमरहनी , सिंहपुर ताल्ही आदि गांव से वर्तमान समय में हमारे संस्था द्वारा नवोदय विद्यालय, विद्याज्ञान, सैनिक स्कूल , आर आई एम सी, आरएमसी ,एएमयू , सीएच एस आदि प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।इसी क्रम में पत्रकार रमेश कुमार यादव ने छात्र- छात्राओं से पूछा कि आप सब भविष्य में अच्छे पद पर चयनित होकर अपने को गौरवान्वित महसूस करेगें साथ ही साथ माँ बाप व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे मेहनत और लगन से पढ़ाई करना आप लोग की सफलता है, वही छात्र- अविनाश चौधरी , शिवांश यादव , इमरान अली , प्रज्ञा , श्रृद्धा अग्रहरी समेत छात्राओं ने बताया कि सबसे पहले हम सब नवोदय विद्यालय में चयन होकर वहां से पढ़ाई पूरी आई ए एस बनकर देश की सेवा सेवा करना चाहते हैं।इस दौरान ओंकारनाथ चौरसिया , अशोक चौरसिया, वेद प्रकाश,ओम प्रकाश चौधरी , राजेंद्र कुमार , हरिकेश गुप्ता , राम गोपाल यादव , दिलीप कुमार , आदित्य राव ,अमरजीत यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!