मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर किया सम्मानित,
बच्चों के सफलता का जरिया बन रहा है महेश स्टडी सेंटर
महराजगंज फरेंदा क्षेत्र के भैया फरेन्दा में स्थित महेश स्टडी सेंटर के संस्था द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के प्रति एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रथम स्थान अविनाश चौधरी द्वितीय स्थान शिवांश यादव व तृतीय स्थान प्रज्ञा तथा इसी क्रम में सौरभ चौरसिया , इमरान अली , निखिल कसौधान, अमन पासवान ,अमृता सहित आनन्द को शनिवार को दिन में एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। उक्त संस्था के संचालक महेश कुमार यादव ने बताया कि हमारे संस्था के मार्गदर्शन में विगत छ : वर्षो से लगातार नवोदय विद्यालय व विद्याज्ञान स्कूल लखनऊ , सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं,अब हमारी संस्था का उद्देश्य है की अपने महराजगंज जिले के मेधावी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून व राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में सफलता के शिखर पर पहुंचाना ।
हमारी संस्था में उदितपुर , भगवतनगर परसिया , सेखुई ,फरेंदा, महदेवा चौराहा , माहुआवा उर्फ महुई़ , बागापर , समरधीरा , मानिक तलाव ( धनहिया ) , पुरंदरपुर , रानीपुर , मनिकौरा , रामनगर , सेमरहनी , सिंहपुर ताल्ही आदि गांव से वर्तमान समय में हमारे संस्था द्वारा नवोदय विद्यालय, विद्याज्ञान, सैनिक स्कूल , आर आई एम सी, आरएमसी ,एएमयू , सीएच एस आदि प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।इसी क्रम में पत्रकार रमेश कुमार यादव ने छात्र- छात्राओं से पूछा कि आप सब भविष्य में अच्छे पद पर चयनित होकर अपने को गौरवान्वित महसूस करेगें साथ ही साथ माँ बाप व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे मेहनत और लगन से पढ़ाई करना आप लोग की सफलता है, वही छात्र- अविनाश चौधरी , शिवांश यादव , इमरान अली , प्रज्ञा , श्रृद्धा अग्रहरी समेत छात्राओं ने बताया कि सबसे पहले हम सब नवोदय विद्यालय में चयन होकर वहां से पढ़ाई पूरी आई ए एस बनकर देश की सेवा सेवा करना चाहते हैं।इस दौरान ओंकारनाथ चौरसिया , अशोक चौरसिया, वेद प्रकाश,ओम प्रकाश चौधरी , राजेंद्र कुमार , हरिकेश गुप्ता , राम गोपाल यादव , दिलीप कुमार , आदित्य राव ,अमरजीत यादव उपस्थित रहे।