Ndtv24 Newsउत्तरप्रदेशमहाराजगंज

गणतंत्र दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

नौतनवा महराजगंज। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर स्थित होली क्रॉस स्कूल में ध्वजारोहण कर हाल ही में हुई परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नौतनवा होली क्रॉस स्कूल में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य आकर्षण विभिन्न कार्यक्रम और संस्कृत प्रस्तुतियां रही। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चारों हाउस द्वारा भव्य मार्च फास्ट से हुई, जिसे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तेज बहादुर थापा तथा विशिष्ट अतिथि गोपाल सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने तिरंगा फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। छात्रों ने भारतीय संविधान और इसकी प्रस्तावना पर आधारित एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया जिसमें संविधान के महत्व और मूलभूत अधिकारों पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा छात्रों ने एरोबिक और समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतिया दी, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। समारोह में आईसीएसई धायत्री मद्धेशिया, मोहम्मद साकिब खान, सरितोष जायसवाल,आरव यादव, रेहान अहमद, आदेश राय, आर्या पांडे, अर्थवा श्रीवास्तव,रहीमा खान,विनीत सिंह एवं आईएससी आर्यन गुप्ता अजय कुमार कसौधन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कंप्यूटर गणित और वाणिज्य विषयों में उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पिछले वर्ष स्वच्छता अभियान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक सौ छात्रों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर सेवस्टि ने संविधान का पालन करने का संदेश देते हुए छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने प्रस्तावना के महत्व को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से समझाया और इसे छात्रों को जीवन में उतारने पर जोर दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!