नगर पंचायत बांसगांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित
गौरव सिंह,बांसगांव।–बुधवार को नगर पंचायत बांसगांव के कार्यालय पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम की शुरुवात की गई जिसके मुख्य अतिथि भाजपा गोरखपुर के जिला महामंत्री सबल सिंह पालीवाल जी रहे।
इस कार्यक्रम में गाँव-गाँव तथा छोटे-बड़े हर शहरों के घरों से पार्टी कार्यकर्ता चुटकी भर मिट्टी तथा अक्षत का समर्पण ले रहे हैं।
इस मिट्टी एवं अक्षत का प्रयोग स्थानीय स्तर पर, ब्लॉक और जिला स्तर पर तथा देश की राजधानी नयी दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका में किया जायेगा।
यह अपने बलिदानियों के प्रति हम सबका एक समर्पण है, हम सबकी तरफ से एक सम्मान है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत भूमि देव भूमि है, सर्वदा वन्दनीय है। इस पावन-पवित्र देश पर जब भी किसी विधर्मी ने आक्रमण किया और हमारी महान विरासत व पहचान को मिटाने का दुस्साहस किया तब हमारे वीरों और वीरांगनाओं ने आगे आकर अपने प्राणों की बाजी लगाकर हम सबकी रक्षा करने का कार्य किया।
लाखों बलिदानों के बाद प्राप्त हुई स्वाधीनता की रक्षा करने का कार्य हमारा आपका है। उन्होंने मिट्टी और अक्षत के कलश को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह को सौंपा। साथ ही सभी को पंच प्रण की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम को जिला भाजपा उपाध्यक्ष और सभासद संजय सिंह तथा मण्डल अध्यक्ष रमेश मास्टर ने भी सम्बोधित किया। संचालन मण्डल उपाध्यक्ष अमित कुमार राय ने किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह, मनोज शुक्ल, माधवेन्द्र प्रताप शाही, मण्डल महामन्त्री प्रमोद त्रिपाठी, मण्डल उपाध्यक्ष द्वय राधेश्याम राय व राजमंगल यादव, मण्डल मंत्री दिनेश सिंह व राजकपूर, अविनेश सिंह मन्नू, नीलेन्द्र सिंह, अवनीश राय, उमेश पाण्डेय, विजय बहादुर शर्मा, सभासद गण गिरिजेश रावत, कृष्ण गोपाल सिंह, रामपाल, दुष्यंत सिंह, बृजेश शर्मा, मनोज, बृजबिहारी गुप्ता , कन्हैयालाल सैनी व उगत नारायण सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।