नागरिकों में स्वाधीनता की भावना विकसित करने का कार्यक्रम है मेरा माटी मेरा देश: विजय लक्ष्मी जयसवाल

अमृत कलश में मिट्टी का किया गया संग्रहण
नगर पंचायत आनंद नगर के विभिन्न वार्ड में अमृत सरोवरों पर आयोजित हुआ मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम
फरेंदा ,महाराजगंज नगर पंचायत आनंदनगर के विभिन्न वार्डों में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृतसरोवर पर शिलापट्ट एवं अमृत कलश में मिट्टी संग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जायसवाल एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल रहे। इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ने कहा कि देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सेनानियों की स्मृति से ही देश को अक्षुण्य व अखंड रखने की प्रेरणा मिलती है। पूर्व चेयमैन राजेश जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से प्रेरणा लेकर युवा पीढी राष्ट्र व समाज के निर्माण में आगे आए। शहीदों व सेनानियों की स्मृति में होने वाले कार्यक्रमों से समाज को प्रेरणा मिलती है। साथ ही कहा कि केंद्र व राज्य सरकार देश के विकास के लिए अग्रसर है। बाद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम लिखी सिलापट्ट का आवरण किया गया। साथ ही पवित्र कलश में मिट्टी का संग्रहण किया गया। इस दौरान ज्योति पासवान, मिथिलेश, गोरख चौरसिया, कमल यादव, पवन कुमार गौड़, महेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, उमेश पासवान, राजीव जायसवाल, राहुल सिंह, पंकज पासवान, दुर्गा प्रसाद जायसवाल, निक्कू निषाद मौजूद रहे।