गोरखपुर
मेरा माटी, मेरा देश अभियान :अमर हुतात्माओंं का हुआ सम्मान
बांसगांव-मेरी माटी, मेरा देश, कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड बांसगांव के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवाजी सिंह के सौजन्य से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सभा डुमरी में किया गया।
विकासखंड बांसगांव की ब्लॉक प्रमुख लालमति देवी के द्वारा ग्राम सभा डुमरी में हर ग्रामीण के चौखट पर पहुंचकर अमृत कलश में गांव की मिट्टी, किसानों से अन्न दान लिया गया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा स्कूल परिसर में गांव के लोगों व स्कूल के बच्चों को संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम में ग्राम सभा बैदौली बाबू के प्रधान प्रतिनिधि विकास सिंह, विद्या देवी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन की का० प्राचार्य गौरव कुमार सिंह, अशोक सिंह, निर्भय, मनोज, उर्मिला देवी, राजेश कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।