मानसिक जन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
गौरव सिंह,बांसगांव, गोरखपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाँसगाँव पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल मानसिक जनजागरूकता शिविर एवं ओ0पी0डी0 का उद्घाटन नगर पंचायत बाँसगाँव के ख्यातिलब्ध समाजसेवी एवं नगर पंचायत बाँसगाँव अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री विजय कुमार सिंह बबलू जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी शिव सिंह एवं संतोष सिंह भी उपस्थित रहे।गोरखपुर से आई डॉक्टरों की टीम जिसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार शाही, नैदानिक मनोवैज्ञानिक रामेन्द्र कुमार त्रिपाठी, साइकेट्रिक सोशलवर्कर संजीव कुमार, साइकेट्रिक नर्स विष्णु कुमार शर्मा, कम्युनिटी नर्स प्रदीप कुमार वर्मा जी एवं chc बाँसगाँव के डॉक्टरों एवं कम्पाउण्डरों के द्वारा आज के दिन कुल 106 मरीज chc बाँसगाँव पर देखे गए एवं उन्हें मनोवैज्ञानिक सलाह तथा दवाएँ आदि दी गईं।इस अवसर पर chc बाँसगाँव के अधीक्षक डॉ के0 एम0 अग्रवाल, डॉ सी0 एस0 जोशी, डॉ आलोक शर्मा, डॉ धीरज शाही, डॉ राजीव रंजन सिंह, फार्मासिस्ट बाबूराम चौधरी, फार्मासिस्ट रंजीत, एन0 एम0 ए0 महेंद्र त्रिपाठी , दीनदयाल दूबे, रमेश सिंह, मदन जी, प्रभात सिंह, दीपक सिंह, आशुतोष पांडेय, अनिल दीक्षित, महान राय, राजकुँवर यादव, नीलेश श्रीवास्तव, विनय पाठक, मनोज सिंह आदि अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।