निर्माणाधीन सड़क की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
धीरज वर्मा
आम आदमी पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में आज सोमवार को उपजिलाधिकारी निचलौल को ज्ञापन सौंपा गया और जाहिद अली ने मांग किया गया की अमड़ी पूल से मिश्रौलिया गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क एक वर्ष से निर्माणधीन है और सड़क पर चारों तरफ कंकड़ पत्थर पड़े हैं जिससे आने जाने वाले पथिकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है और करमहीयां के मिलहवा टोला से मिश्रौलिया के टोला गुलरभार तक पक्की सड़क बना है जो मानक बिहीन बना है उक्त पक्की सड़क बनाने में घटीयां सामग्री का प्रयोग किया गया है जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है। दोषी ठेकेदार के विरूध कार्यवाही की जाएंऔर जांच कर मानक के अनुसार पक्की सड़क बनाने का विभाग को आदेश दिया जाय। इस दौरान शेराजुद्दीन अन्सारी, शैलेश कशौधन, मोहम्मद रिजवान,इजहार, लालू चौरसिया दुर्गेश लालमोहर आजम अतिउल्लाह मेराजुद्दीन लालू गुप्ता,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।