आम आदमी पार्टी का निचलौल तहसील पर प्रदर्शन, हाउस टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

निचलौल, 3 फरवरी 2025: आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं सिसवा विधानसभा (317) के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। पार्टी ने नगर पंचायत द्वारा हाउस टैक्स में की गई बढ़ोतरी का विरोध जताते हुए नायब तहसीलदार सिसवा को एसडीएम निचलौल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें:
नगर पंचायत द्वारा बढ़ाए गए हाउस टैक्स को तत्काल वापस लिया जाए।
पूरे नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर हटाए जाएं।
नालियों की नियमित सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।
नगर की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जाए।
बिजली के खंभों को दुरुस्त किया जाए, कई स्थानों पर खंभे टूटे हुए हैं, जिससे खतरा बना हुआ है।
बांस और बल्ली के सहारे लगे बिजली के तारों को उचित व्यवस्था से ठीक किया जाए।
खराब पड़े एलईडी बल्बों को बदला जाए।
क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की मरम्मत कराई जाए।
जाहिद अली ने कहा कि नगर पंचायत निचलौल की लापरवाह कार्यशैली के कारण नगरवासियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, लेकिन फिर भी हाउस टैक्स में बढ़ोतरी करना अन्यायपूर्ण है। नगरवासियों को पहले से ही महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में टैक्स बढ़ाना उनके लिए अतिरिक्त बोझ साबित होगा।
अगर नगर पंचायत ने हाउस टैक्स बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं लिया, तो आम आदमी पार्टी जन आंदोलन करने को बाध्य होगी।