राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
गोरखपुर। आज दिनांक 17/12/22 को राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय स्थित ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय आगमन पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा रेलवे हॉस्पिटल में कार्यरत ओ टी ए/ड्रेसर के वेतन को अपग्रेड कर 4200 GP करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए महामंत्री विनोद राय ने माननीय सांसद को बताया की ओटीए/ ड्रेसर कर्मचारियों की यह लंबित मांग है ।बहुत दिनों से ये कर्मचारी अपग्रेडेशन की मांग कर रहे हैं । ओ टी ए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खजांची शाह ने माननीय राज्यसभा सांसद महोदय को अपने मांग के बारे में विस्तृत रूप से बताया । कर्मचारियों की बातों को ध्यान से सुनते हुए एवं ज्ञापन स्वीकार करते हुए राज्यसभा सांसद ने पत्रक को लाइन बाई लाइन पढ़ करके रेलवे बोर्ड एवं चिकित्सा निदेशालय फाइनेंस मिनिस्ट्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया ।
विनोद राय ने पूर्वोत्तर रेलवे के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि रेलवे हॉस्पिटल की व्यवस्था को अच्छा से अच्छा किया जाए यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ,पैरामेडिकल स्टाफ ,नर्स एवं सफाई कर्मियों की कमी है। इसके अतिरिक्त एम आर आई, आधुनिक जांच इत्यादि की व्यवस्था नहीं है। इस कमी के कारण व्यवस्था ठीक से चल नहीं पा रही है। कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। महामंत्री विनोद राय ने कहां की अधिकारी एवं कर्मचारियों को मिलकर रेलवे चिकित्सालय की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए क्योंकि चाहे वह अधिकारी हो या कर्मचारी इलाज के लिए यही आते हैं। उन्होंने कहा कि पी आर के एस रेलवे चिकित्सालय की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निरंतर संघर्षशील है। इस अवसर पर खजांची साहा, राजन सिंह, राकेश सिंह धीरज डीके तिवारी, देवेंद्र यादव, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, अजीत सिंह नीरज, ईश्वर चंद्र विद्यासागर ,राजेश सिंह ,दीपक, अंशुमान पाठक राकेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह इत्यादि कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।