अखाड़े की जमीन के सीमांकन लिए तहसीलदार खजनी को दिया गया ज्ञापन
अशोक सिंह,गोरखपुर।खजनी तहसील अंतर्गत गुरु ज्ञान सिंह व्यामशाला अखाड़े की जमीन की पैमाइश के लिए आज दिनांक 06/12 /2022 को अखाड़े के संचालक तथा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा उपजिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार खजनी को दिया गया। दिनेश सिंह द्वारा बताया गया कि अखाड़े की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जिससे सुबह शाम आने वाले करीब सैकड़ों पहलवान को कसरत तथा अभ्यास करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।अपने संबोधित ज्ञापन में उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही ओपन जिम तथा अन्य खेलकूद को दृष्टिकोण में रखते हुए शासन स्तर से इस अखाड़े का पुनरुद्धार कराया जाना अति आवश्यक है। इस अखाड़े का गौरवशाली इतिहास रहा है, यहां से करीब दर्जनों पहलवान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं। इस व्यामशाला द्वारा उत्तर प्रदेश केसरी तथा उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप का आयोजन भी कराया जा चुका है जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी भी यहां पर आकर क्षेत्र के पहलवानों का हौसला आजमाई भी कर चुके हैं। यह व्यामशाला ग्रामीण अंचल के पहलवानों का एक मात्र विकल्प है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कोच श्याम पाल, नारायण सिंह सहित दर्जनों की संख्या में पहलवान व अभिभावक मौजूद रहे।