सभासद ने नगर अध्यक्ष एवं ईओ को सौंपा ज्ञापन
गौरव सिंह,बांसगांव,गोरखपुर।–नगर पंचायत बांसगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम सदस्यों की हुई बोर्ड की बैठक में वार्ड नंबर 6 से भाजपा के सभासद रजनीश सिंह ने नगर अध्यक्ष प्रीति सिंह एवं अधिशासी अधिकारी संजय सरोज को एक ज्ञापन दिया।
उक्त ज्ञापन में उन्होंने बताया गया कि वार्ड स०6 में बलराज साहनी के घर के पीछे सरकारी पोखरी, बंजर जमीन, व आबादी की जमीन है। बंजर जमीन व पोखरी की जमीन को अगल-बगल के लोगों के द्वारा पूरी तरीके से कब्जा कर लिया गया है। उस पोखरी में अगल-बगल के लोगो के घर से पानी भी गिरता था।जो लोग पोखरी का कब्जा किए है।उन लोगो के द्वारा पानी की निकासी को भी रोक दिया गया।उस पोखरी व बंजर की जमीन को अगर अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाएगा तो उस पर पक्के नाले का निर्माण कराया जा सकेगा। तथा वार्ड संख्या 6 में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करवाना जनहित के लिए आवश्यक है।