सलाहकार समिति की सदस्य ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण दिखी खामियां तो दी सख्त हिदायत,
घुघली।महराजगंज: रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति की सदस्य श्रीमती अर्चना चंद्रा ने घुघली रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।सोमवार को अपरान्ह तीन बजे रेलवे परिसर में दाखिल हुयीं श्रीमती चंद्रा की निगाहें परिसर में पड़ी गंदगी पर पड़ी साफ सफाई ब्यवस्था को लेकर असंतुष्टि जताई तथा उपस्थित स्टेशन अधीक्षक अश्वनी कुमार सिंह को सफाई को लेकर सख्त हिदायत दीं।श्रीमती चंद्रा ने मुसाफिर खाना,पेय जल व शौचालय के बारे में जानकारी ली तथा महिला यात्रियों की सुविधा और संसाधनों पर विस्तार से जानकारी लीं।शुद्ध पेय जल की ब्यवस्था को अपर्याप्त बतायीं तथा आरओ प्लांट लगवाने हेतु प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान समाजसेवी प्रभात कुमार गुप्ता,पर्यावरण मित्र दिनेश गिरी उर्फ पेड़ बाबा,विजय कुमार गुप्त,ब्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष परमेश्वर गुप्त ने अवध एक्सप्रेस,हाबड़ा और बापूधाम एक्सप्रेस के ठहराव,आरओ प्लांट सहित ओवर ब्रिज निर्माण से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डा दीपक,अमित शुक्ल,अतुल सिंह,अशोक पांडेय,विजय अग्रहरी,सेतभान सिंह,आदित्य अग्रहरी,रामानुज गुप्त,मनोज चौधरी आदि उपस्थित रहे।