महाराजगंज

चैत्र राम नवमी को लेकर हुई बैठक

बृजमनगंज/महराजगंज आगामी राम नवमी को लेकर बृजमनगंज थाना के अंतर्गत लेहड़ा चौकी दुर्गामंदिर पर पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें मंदिर के पुजारी समेत क्षेत्र के ग्राम प्रधान समेत दर्जनों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्रि में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की कोई समस्या न हो जिसके लिए प्रसाशन अलर्ट है। क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने रामनवमी में लेहड़ा दुर्गा मंदिर पर लगने वाले मेला की जानकारी, व समस्याओं के बारे में जानकारियां प्राप्त किया और साथ ही कहा कि मंदिर परिसर में अराजकता फैलाने व नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। मेले में सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। बृजमनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने कहा कि दो अप्रैल से चैत्र नवरात्र नवमी पर्व की शुरुआत हो रही है। पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत होती है। मेले में अशांति फैलाने वालों को बख्शा नही जाएगा। इस दौरान चौकी इंचार्ज लेहड़ा दुर्गा मंदिर दिनेश कुमार मिश्र, महंथ देवीदत्त पाण्डेय, ग्राम प्रधान रमेश अग्रहरि समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!