सिसवा बाजार/कोठीभार थाना परिसर में होली पर्व एवं मौजूदा समय में चल रहे रमजान के महीने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें आपसी सौहार्द के बीच होली का पर्व मनाने के साथ ही चल रहे रमजान के महीने में भाईचारा के साथ एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की गई।
इस अवसर पर कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह क्षेत्र के उपस्थित ग्राम प्रधान एवं गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया कि होली के पर्व को शांति प्रिय ढंग से आपसी भाईचारे के बीच मनाएं। इस बीच रमजान को ध्यान में रखते हुए दूसरे वर्ग के लोगों का सम्मान करते हुए उन पर रंग या अबीर कतई न डालें। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर डीजे या लाउडस्पीकर आदि कतई न बजाएं। क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों से से यह भी आग्रह किया गया कि होली के दिन बच्चों को मोटरसाइकिल आदि चलाने के लिए न दें। इस दौरान रंग या कीचड़ आदि से बचने के लिए मोटरसाइकिल सवार भागने के चक्कर में दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। शराब आदि का सेवन कर किसी प्रकार की उद्दंडता न करें।
इस दौरान चंद्रशेखर सिंह उर्फ लल्ले बाबू, बैजनाथ सिंह, सभासद जितेंद्र वर्मा, विकास जायसवाल ,तैयब अंसारी, रिजवान अहमद, दीपक चौधरी, शिबू बनारसी, जनार्दन यादव, भोरिक यादव, मनोहर साहनी सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।