पीएम विश्वकर्मा लोन योजना के अंतर्गत नगर पंचायत आनंद नगर मे हुई बैठक पात्र कारीगर और शिल्पकार योजना के तहत करा लें पंजीकरण: विजय लक्ष्मी जयसवाल
फरेंदा/महाराजगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम विश्वकर्म योजना चलाया जा रहा है जिसके बारे में विस्तार से चर्चा करने के लिए मंगलवार को नगर पंचायत आनंद नगर के कार्यालय पर पात्र व कुशल कारीगरों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि यदि आप शिल्पकार अथवा कारीगर हैं तो पीएम विश्वकर्म योजना आपके लिए है। योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपको पंजीकरण करना होगा। उपस्थित लोगों से योजना के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कुशल कारीगर जैसे- सुथार / बढ़ई ,नाव निर्माता ,अस्त्रकार , लोहे का काम करने वाले लोहार, टोकरी, चटाई ,झाडू बनाने वाले , बुनकर , गुड़िया और खिलौना निर्माता ( पारंपरिक ) मुनार ,कुम्हार , जूते बनाने वाले , हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले ,मूर्तिकार , पत्थर तराशने वाले , पत्थर तोड़ने वाले , राजमिस्त्री ,बाल काटने वाले , मालाकार , कपडे धोने वाले , दर्जी आदि पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले लोगों को प्रशिक्षण हेतु 500 रुपये प्रतिदिन तथा योजना से आच्छादित शिल्पकारों और कारीगरों को पंद्रह हजार रूपए का टूलकिट खरीदने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही अपने काम को बढ़ाने के लिए काफी कम ब्याज दर पर एक लाख रुपए का लोन मिलेगा पहले लोन चुकता करने पर दो लाख का दूसरा लोन भी मिल सकेगा। कार्यक्रम में मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश हेतु मिट्टी भी संग्रहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा, सभासद प्रदीप पांडे उर्फ मोनू, गौरी यादव, मनोज जायसवाल, जितेंद्र मौर्य, लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता, धीरेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।