परतावल ईओ और व्यापारियों के बीच हुई बैठक
अतिक्रमण को लेकर हुई चर्चा बृहस्पतिवार को चल सकता है बुलडोजर
परतावल
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में दो दिन पहले देवेंद्र मणि त्रिपाठी एवं श्यामदेउरवा पुलिस के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसको लेकर परतावल व्यापार मंडल काफी आक्रोशित था। व्यापार मंडल का कहना था कि बिना किसी सूचना और नोटिस के व्यापारियों के सामानों को नुकसान पहुंचाया गया और तोड़फोड़ की गई जो निंदनीय है। इसको लेकर व्यापार मंडल काफी आक्रोशित था उनका यह भी कहना था कि ब्यापारियों का जबरन समान उठाया गया ,रोड पर लगे ठेले पर तोड़फोड़ की गई और दुकानदारों की छतरी ले लेकर चले जाने के कारण ब्यापारी का काफी नाराज थे और नगर अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने इस मामले में काफी नाराजगी जाहिर की। व्यापार मंडल के पदाधिकारी रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद भी अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी और पदाधिकारियों के बीच आवश्यक बैठक की गई । ईओ ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में रोड के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन में रोड पर जो भी ठेला दुकान सब्जी विक्रेता या व्यापारी अपना सीमेंट सीट , कटरैन डाल रखे हैं उसे तत्काल हटाने की बात की गई। इसके लिए 3 दिन का समय दिया गया है बुधवार तक जो लोग भी अतिक्रमण किए है वह तत्काल हटा ले। अगर नहीं हटाते हैं तो बृहस्पतिवार को बुलडोजर चलाया जा सकता है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रघुनाथ गुप्त विधानसभा प्रभारी आकाश जयपाल विधानसभा अध्यक्ष बलराम गुप्ता नगर अध्यक्ष नागेश कसौधन वरिष्ठ महामंत्री
महाजन कश्यप कोषाध्यक्ष आनंद शंकर वर्मा संरक्षक सतीश कुमार मद्धेशिया संरक्षक, भीम मद्धेशिया संरक्षक विनोद अग्रहरि वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सारे आलम विनय मद्धेशिया राजकुमार शर्मा हसमुद्दीन खान
नगर मंत्री सोनू कसौधन.गंगाधर जयसवाल.जियाउल हक. रिंकू भाई.
संयुक्त मंत्री राजू वर्मा आकाश निगम आदि लोग मौजुद थे।