चिकित्सा एवं योग शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। दिनांक 13 नवंबर, 2022 को मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित, उत्तर प्रदेश, राज्य आयुष सोसाइटी द्वारा संचालित, मिशन निर्देशक, आयुष मिशन, लखनऊ एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० प्रभा शंकर मल्ल के मार्गदर्शन में तथा डॉ. राजेश्वर गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 15 सैयां नगर राजेंद्र नगर गोरखपुर द्वारा हरिजन बस्ती दक्षिण टोला रामजानकी नगर गोरखपुर में रोगानुसार चिकित्सा एवं परीक्षण किया गया तथा आए हुए रोगियों को योग एवं एक्यूप्रेशर से स्वस्थ रहने के बारे में बताया गया। जिसमे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग अभ्यास के क्रम में सुक्ष्म यौगिक अभ्यास, ग्रीवा शक्ति विकासक, स्कन्ध चक्र, कटिचालन,
,घुटना संचालन व आसन मे ताडासन, अर्ध चंद्रासन, बृक्षासन, पादहस्तासन, कटिचक्रासन, आदि l प्राणायाम, नाड़ीशोधन, भ्रामरी, सूर्यभेदी आदि का अभ्यास कराया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उपाय के साथ ही साथ प्रतिदिन योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया गया। इस चिकित्सकीय परीक्षण में आए कुल लाभार्थियों की संख्या 215 थी।
इस चिकित्सकीय परीक्षण में मुख्य रूप से डॉ प्रभा शंकर मल्ल, डॉ ज्वाला प्रसाद मिश्र डॉ राजेश्वर गुप्ता, अभिषेक कुमार मिश्र, किरन यादव, विवेक यादव, गोरखनाथ तिवारी, शिशिर गुप्ता आदि मौजूद रहे।