मऊ की टीम घुघली को मात देकर पहुची फाइनल में,

Ndtv24
घुघली।महराजगंज:
स्थानीय क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित पं कमलाकांत मिश्र अंतरराज्यीय फुट बाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच
घुघली और मऊ के बीच खेला गया जिसमें मऊ की टीम एक गोल की अपेक्षा दो गोल कर जीत हाशिल करते हुए फाइनल मैच में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
मैच के प्रारंभ में मऊ की टीम ने पेनाल्टी स्ट्रोक के जरिये एक गोल की बढ़त ले लिया उसके बाद घुघली की टीम ने काफी आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया मगर मऊ की मजबूत रक्षा पंक्ति ने घुघली की टीम को गोल करने से रोके रखा।दूसरे हाफ के अंतिम समय के खेल में घुघली की टीम ने एक गोल किया तथा बराबरी के लिए अंतिम क्षणों तक
काफी संघर्ष किया मगर बराबरी नहीं कर सके।
अंत मे मऊ की टीम एक गोल से विजय हाशिल कर फाइनल मैच में अपना स्थान सुरक्षित का लिया।प्रथम मैच का उद्घाटन प्रमुख संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल व दूसरे मैच का गोरखपुर के वरिष्ट ब्यवसाई आशीष मणि त्रिपाठी ने किया।मैच के मुख्य निर्णायक रहमतुल्लाह व सह निर्णायक सुरेश रावत व केशव जायसवाल रहे।
आयोजक अभिनव मिश्र,शिक्षक चंद्रमौली मिश्र,मोती जायसवाल,दिवाकर तिवारी,,मान सिंह ,दीपक,,सुजीत जायसवाल,वकील, अरविंद कश्यप, उपाध्याय,दीपेश राय,अजित रावत, आदि उपस्थित रहे।